परमार्थी दिवस: शाही परिवार सहित देश-दुनियां में परमार्थी दिवस पर डेरा अनुयायियों ने किया रक्तदान (Parmarthi Diwas 2020)
सरसा (सुनील वर्मा)। पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता जी) की 16वीं पावन स्मृति सोमवार को देश और दुनिया में परमार्थी दिवस के रूप में मनाई गई। कोरोना काल में जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिले, इसके लिए साध-संगत द्वारा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक व देश के विभिन्न शहरों में रक्तदान शिविर लगाए गए। डेरा अनुयायियों ने पावन स्मृति में हजारों यूनिट रक्तदान कर पूज्य बापू जी को नमन् किया। इस अवसर पर पूज्य माता हरजीत कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु जी की अर्धांगिनी) साहिबजादे जसमीत सिंह जी इन्सां एवं आदरणीय रूह-ए-मीत जी इन्सां व डॉ. शान-ए-मीत जी इन्सां (पूज्य गुरु जी के दामाद) द्वारा रक्तदान किया गया।
हर साल इस दिवस को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत परमार्थी दिवस के रूप में मनाती है
रक्तदान के दौरान पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु जी के आदरणीय माता जी) उपस्थित थे। बता दें कि पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी 5 अक्तूबर 2004 को अपनी स्वांसों रूपी पंूजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। इसके पश्चात हर साल इस दिवस को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत परमार्थी दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन देश-दुनियां में रक्तदान सहित मानवता भलाई के कार्य कर साध-संगत पूज्य बापू जी को याद करती है। परमार्थी दिवस पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित विदेशों में भी डेरा श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया। कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविरों में थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेसिंग सहित नियमों का पालन करते हुए साध-संगत ने भाग लिया।
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में भी बड़ी संख्या में डेरा अनुयायियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में ब्लॉक स्तर पर साध-संगत ने मास्क, सेनेटाइजर वितरण, जरूरतमंदों को राशन देकर और निराश्रयों के मकान बनाकर भी पूज्य बापू जी को श्रद्धांजलि भेंट की। अलग-अलग जगह आयोजित रक्तदान शिविरों में महिला व पुरुष डेरा श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। ब्लड बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस के साथ रक्तदानियों की दिनभर लंबी-लंबी कतारे लगी रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।