नोहर (सच कहूँ न्यूज)। चक 22 व 24 एनटीआर में लंबे समय से चली आ पेयजल समस्या को दूर करने के लिए विधायक अमित चाचाण ने 35 लाख रुपए मंजूर किये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने ढाणीयों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है। क्षेत्र के चक 22 एनटीआर व 24 एनटीआर की ढाणियों में दशकों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से ढाणियों में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए 34 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं सरकार ने इसके लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। शीघ्र ही पाइप लाइन डालने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
विधायक अमित चाचाण ने बताया कि इसके तहत दो हैंडपंप लगाए जाएंगे व ढाणियों मे पाइप लाइन बिछाकर उन्हें 22 एनटीआर के जलदाय विभाग से जोड़ा जाएगा। उधर ग्रामीणों ने दशकों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान करवाने पर विधायक अमित चाचाण का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने ढाणियों कि सुध ली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।