सिरसा। उत्तरप्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना से लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को शहर के वाल्मीकि चौक पर जिला के सभी बहुजन संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया। पूतला फूंकने के पश्चात समाज के लोग रोष मार्च निकालते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से समाज के लोगों ने पीडि़ता के साथ दंरिंदगी करने वाले चारों दोषियों के विरूध फास्ट ट्रक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। इसके अलावा प्राथमिकी दर्ज करने में देरी करने व हर प्रकार के साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को परिवार को न सौंपकर अपने आप दाह संस्कार करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण काननू व साक्ष्य मिटाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
यह भी पढ़े- हाथरस की घटना का विरोध करने निकले सपा नेता हिरासत में
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।