श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से जयपुर के लिये 3 को चलेगी स्पेशल परीक्षा ट्रेन

Train

परीक्षार्थियों के अलावा अन्य यात्री भी कर सकेंगे सफर

श्रीगंगानगर(सच कहूँ न्यूज)। संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये उत्तर पश्चिम रेल प्रशासन श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर रहा हैं। जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से 3 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 8.45 बजे स्पेशल ट्रेन न 04753 रवाना होकर अगले दिन प्रात: 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04754 रविवार 4 अक्टूबर को रात्रि 7.55 बजे जयपुर से रवाना होकर अगले दिन प्रात: 6 बजे श्रीगंगानगर लौटेगी। दोनों ओर से इस ट्रेन का हनुमानगढ़, ऐलनाबाद, भादरा, सादुलपुर, लुहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, चैमू में ठहराव होगा। ट्रैन में 5 स्लीपर, 5 जनरल व 2 एसएलआर सहित 12 कोच होंगे।

इसी प्रकार हनुमानगढ़ जंक्शन से भी गाड़ी संख्या 04751 हनुमानगढ़-जयपुर एग्जाम स्पेशल ट्रेन शनिवार 3 अक्तू बर की शाम 7 बजे रवाना होकर सूरतगढ़, लूणकरणसर, बीकानेर, नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा होते हुए रविवार सुबह 5.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04752 जयपुर से रविवार रात्रि 9.45 बजे रवाना होकर इसी रुट से सोमवार सुबह 9 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। ट्रैन में 5 जनरल, 5 स्लीपर व 2 एसएलआर सहित कुल 12 कोच होंगे। वरिष्ठ वाणिज्य मण्डल प्रबन्धक बीकानेर जीतेंद्र मीणा ने बताया कि ट्रेन में अग्रिम आरक्षण करवाना होगा तथा परीक्षार्थियों के अलावा अन्य यात्री भी उचित आरक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।