सरकार के दावों के बावजूद पड़ गया वेबसाइट का झमेला, किसान परेशान (Millet Purchase )
-
मार्केट कमेटी ने बनाया हैल्प डेस्क
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। बाजरे की खरीद के पहले ही दिन वेबसाइट नहीं चलने के झमेले से परेशान किसानों को टोकन के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। कई ग्रामीण खरीद केन्द्रों पर खरीद ही शुरू नहीं हो पाई। हालांकि काफी मशक्कत से दोपहर बाद खरीद एजेंसी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया और किसानों को टोकन देते हुए खरीद शुरू की। इस बार मार्केट कमेटी द्वारा हैल्प डेस्क भी शुरू किया है, जहां किसान अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है। बता दें कि इस बार प्रशासन द्वारा दादरी जिले में बाजरा खरीद के लिए दादरी, बाढड़ा सहित 9 केन्द्र बनाए गए हैं। खरीद को लेकर मंडी अधिकारियों द्वारा पुख्ता प्रबंधों का दावा किया था।
बावजूद इसके जहां शहरी मंडियों में देर तक खरीद शुरू हो पाई। वहीं ग्रामीण खरीद केन्द्रों पर वेबसाइट व सिस्टम नहीं चलने से किसानों को टोकन नहीं मिले। किसान रामबीर, कुलदीप, कृष्ण कुमार, संजीत, जय भगवान व ओमप्रकाश ने बताया कि देर रात उनके मोबाइल पर मैसेज आया था। सुबह वे खरीद केंद्रों पर पहुंच चुके थे। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी टोकन नहीं मिला। खरीद को लेकर वे लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। शुरूआत में ऐसा हाल है तो खरीद कैसे हो पाएगी? मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश खोखर ने बताया कि खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध हैं। कई खरीद केंद्रों पर वेबसाइट नहीं चलने से परेशानी आई है। मंडी में हैल्प डेस्क बनाया गया है, जहां किसान अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है। जिन केंद्रों पर खरीद शुरू नहीं हो पाई वहां जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।