केंद्र के खिलाफ नौजवान सभा ने लगाए मुर्दाबाद के नारे (Agricultural Bill Protest)
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास किए गए तीनों कानूनों के खिलाफ पंजाब नौजवान किसान एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को विधाायक अरूण नारंग के निवास स्थान के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी समय प्रदर्शन करने के बाद विधायक अरूण नारंग ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपना स्पष्टीकरण दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे वक्ताओं ने केंद्र सरकार के मुदार्बाद के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पंजाब के किसानों को खत्म करने के लिए किसान विरोधी बिल पास किए हैं। ये बिल सिर्फ किसानों के ही नहीं बल्कि किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग के भी खिलाफ है।
इसलिए हम सब को मिलकर इसके विरोध में संघर्ष करना होगा। वक्ताओं से जब विधायक के निवास के समक्ष धरना लगाने के कारण को पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे विधायक का स्पष्टीकरण पूछने के लिए आए हैं क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास किए जा रहे हैं और अबोहर में भाजपा का विधायक होने के कारण अरूण नारंग किसानों के साथ हैं या फिर केंद्र सरकार के साथ। काफी लंबा समय धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच विधायक अरूण नारंग युवाओं से मिले और धरनाकारियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ हैं, लेकिन किसानों को एक बार केंद्र सरकार के पास किए बिल के साथ चलकर देखना होगा, अगर उन्हें कोई नुकसान होगा तो वे खुद उनके साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।