ब्लॉक में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या

Corona

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज) सोमवार को शहर के वार्ड नं 7 व 25 में दो जने कोरोना पॉजिटिव आए। सूचना पर नायब तहसीलदार पूनम कंवर, श्योचंद ढ़ाका व ज्ञान सर्वटा तथा चिकित्सा टीम में डॉ युनूस पंवार व धर्मपाल छिम्पा मौके पर पहुंचे तथा पॉजिटिव युवकों को होम आइसोलेट किया तथा परिजनों को होम क्वारंटाइन कर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। नायब तहसीलदार पूनमकंवर की मौका नक्शा की प्रेषित रिपोर्ट पर उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने उक्त वार्डो को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित किया। उधर पीलीबंगा ब्लॉक के ही चक जहाना, कमाना व चक 2 केएचएन खोथांवाली में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए।

इनमें कमाना की 60 वर्षीय महिला भी शामिल है। कमाना व चक जहाना में कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर डबलीराठान की उपतहसीलदार आकांक्षा गोदारा व डॉ अजय जुनेजा मौके पर पहुंचे तथा संबंधित पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट किया। चक 2 केएचएन खोथांवाली में उपतहसीलदार रामनाथ शर्मा व डॉ अजयसिंह मौके पर पहुंचे तथा कोरोना पॉजिटिव युवक को होम आइसोलेट कर उस गली की नाकेबंदी करवाई जिसमें कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का निवास स्थान है। ये सभी पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए। ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।