तुर्की में कोरोना से 308,069 लोग संक्रमित, 7711 लोगों की मौत

Coronavirus

अंकारा। तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1767 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 308,069 पर पहुंच गई तथा कोरोना से अबतक 7711 लोगों की जान जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 72 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 7711 पर पहुंच गया तथा इस दौरान 1027 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 270,723 पर पहुंच गई हैं। देश में फिलहाल 1561 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई हैं और पिछले 24 घंटों में 112,102 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसके बाद जांच का दायरा बढ़कर 9,608,370 पर पहुंच गया हैं। तुर्की में कोरोना का पहला मामला 11 मार्च को दर्ज किया गया था।

इजरायल में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार

coronavirus

इजरायल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में दर्ज किये गए 11,316 मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर 204,690 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 40 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा भी 1325 पर पहुंच गया जबकि गंभीर मरीजों की संख्या घट कर 657 रह गई। वर्तमान में 1370 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज किया जा रहा हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 4212 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 144,963 हो गई। वही देश में फिलहाल कोरोना के 58,400 सक्रिय मामले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।