नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में राजधानी के 365 गांवों के प्रतिनिधियों ने देश के करोड़ों किसानों के हक में ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बुधवार भव्य अभिनंदन किया। बिधूड़ी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के किसान तोमर के निवास पर पहुंचे उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। उनको गाय का देसी घी भी भेंट किया गया। इस मौके पर किसानों की ओर से नेता विपक्ष बिधूड़ी ने कृषि मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली यह पहली सरकार है जिसने सही मायनों में किसानों की भलाई की दिशा में ठोस पहल की है और किसान की आय दोगुना करने तथा उनकी खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा,‘ऐतिहासिक कृषि विधेयकों को संसद की मंजूरी मिलने पर हम यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी और आपको दिल्ली प्रदेश भाजपा और दिल्ली के लाखों किसानों की ओर से हृदय की गहराइयों से बधाई देते हैं। इस अवसर पर तोमर ने कहा कि कृषि विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल जाने के बाद देश के किसानों की आय में वृद्धि का रास्ता साफ हो गया है। अब किसान स्वतंत्र है कि वह अपना उत्पाद एमएसपी पर बेचे या फिर खुले बाजार में बेचे। अपनी उपज की कीमत अब वह खुद तय करेगा। उसे अब बिचौलियों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा। वह सीधे तौर पर बाजार से मोल भाव कर सकेगा। दूसरी ओर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर भी किसानों से अनाज की खरीद जारी रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।