नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने गुरुवार को जी- 20 समूह की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के उपचार और वैक्सीन तक सबकी पहुंच समान रहे। डॉ़ हर्षवर्धन ने जी -20 में शामिल देशों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहुंच समान करनी जरूरी है ताकि कोरोना से सुरक्षा में किसी की भुगतान क्षमता कोई बाधा न डाल पाये। कोरोना महामारी और इससे उत्पन्न वैश्विक संकट ने राष्ट्रीय तथा वैश्विक एकजुटता की आवश्यकता को उजागर किया है। कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए अंतर्राष्ट्रीय तथा बहुक्षेत्रीय सहयोग की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विश्व भर में स्वास्थ्य प्रणालियों में कोविड-19 के जटिल मामलों के समाधान की पर्याप्त क्षमता बनी रहे और दुनियाभर में कमजोर तथा बुजुर्ग मरीजों की रक्षा की जा सके।
उन्होंने कहा कि भारत कम लागत में गुणवत्तापूर्ण विनिर्माण के लिए जाना जाता है और वह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के वितरण प्रबंधन में अनुसंधान विकास तथा डिजिटल क्षमता विकसित करने में भी भारत की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें कोविड-19 टूल एक्सलरेटर तक पहुंच जैसे वर्तमान कार्यक्रमों से लाभ उठाने की जरूरत है और साथ ही यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि निदान और वैक्सीन तक समान वैश्विक पहुंच हो और स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत बने।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।