सराहनीय। पावन महा परोपकार माह की खुशी में मानवता भलाई कार्यों को बढ़ाया आगे (Blood Donation)
-
रैडक्रॉस सोसाइटी सचिव ने साध-संगत के कार्यों को सराहा
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 30वें पावन गुरूगद्दी माह (पावन महा परोपकार माह) के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा की रोहतक जिले की साध-संगत ने गोहाना अड्डा स्थित पंजाबी शिव धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में जिले की साध-संगत द्वारा 140 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में पीजीआईएमएस एवं नोबल ब्लड बैक की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेवादार शीशपाल इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों में से एक रक्तदान भी है।
पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इसलिए साध-संगत निरंतर रक्तदान करती है। शिविर में रोहतक जिले की समस्त साध-संगत, ब्लड समिति के जिम्मेदार, 45 मैम्बर, सभी ब्लॉकों के ब्लॉक भंगीदास एवं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों का पूरा सहयोग रहा और संकल्य लिया कि आगे भी मानवता की भलाई के लिए कार्य निरंतर जारी रहेंगे। रैडक्रॉस के सचिव देवेन्द्र चहल ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता की भलाई के कार्यों की प्रशंसा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।