उत्तर प्रदेश में सात जिलाधिकारी हटाये गये, आठ को नयी तैनाती

IAS Officers Transferred
Transters-of-IAS-and-HCS

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार और शनिवार की रात हुये प्रशासनिक फेरबदल में सात जिलों में जिलाधिकारियों को हटाते हुये उन्हे प्रतीक्षारत कर दिया गया है जबकि मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर में नये जिलाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

उन्होने बताया कि विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ए. दिनेश कुमार को ललितपुर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय को मऊ, बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल को संत कबीर नगर और संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर मुख्य सचिव तथा अपर निदेशक प्रशासन राजस्व विशिष्ट अभिसूचना/अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ विशाल भारद्वाज को सीतापुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।