जिला स्पेशल टीम के सहयोग से पीलीबंगा पुलिस ने की कार्रवाई
पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। जिला विशेष टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच किलोग्राम अफीम व दो वाहनों सहित 8 किलो अफीम तस्कर बुधवार देर रात्रि गिरफ्तार हुए हालांकि पुलिस ने इन आरोपियों को दोपहर में हिरासत में ले लिया, लेकिन गहन पूछताछ के बाद बुधवार देर रात्रि इन्हें गिरफ्तार किया गया। वीरवार को पुलिस थाना में उक्त आरोपियों से अफीम बरामदगी को लेकर मामला दर्ज हुआ।
गिरफ्तार सभी आरोपी जिला जोधपुर के हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम वार्ड नं 4 बाप थानान्तर्गत गांव कानासर निवासी गिरधारी (31) पुत्र भंवरूराम बिश्रोई, ओसियां थानान्तर्गत गांव सिरमंडी निवासी दिनेश (30) पुत्र मानाराम बिश्रोई, भोजासर थानान्तर्गत गांव नोखड़ा चारणा निवासी राजेश (30) पुत्र सोहनराम बिश्रोई, लोहावर थानान्तर्गत गांव पलीना निवासी मानाराम (25) पुत्र लक्ष्मणराम बिश्रोई, फलौदी निवासी चम्पालाल (28) पुत्र अनोपाराम कुमावत, भोजासर थानान्तर्गत गांव नोखड़ा निवासी मदनराम (35) पुत्र हीराराम बिश्रोई, बाप थानान्तर्गत गांव बड़ीसीड़ निवासी मांगीलाल (23) पुत्र मोहनलाल व वार्ड नं 4 कानासर निवासी केसराराम (28) पुत्र भंवरूराम बिश्रोई है।
दो वाहनों में 8 युवक सवार थे
थाना प्रभारी दिनेश सारण के नेतृत्व में गठित टीम ने नाकेबंदी के दौरान फोरलेन पर चक 35 एसटीजी के नजदीक सूरतगढ की ओर से सफेद रंग के दो वाहनों पर आ रहे चालकों को रोका। वाहनों की तलाशी ली तो उनमें से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद हुई। पुलिस वाहनों सहित आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। दोनों वाहनों में 8 युवक सवार थे। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार उक्त आरोपियों के पुलिस थाने में वीरवार को कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सेम्पल लिए गए। ये सेम्पल बीकानेर जांच के लिए भेजे गए।थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि अफीम बरामदगी के मामले में हनुमानगढ टाऊन सीआई रमेश माचरा को जांच सोंपी गई। सीआई माचरा उक्त प्रकरण में आगे कार्रवाई करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।