सच कहूँ/अश्वनी चावला चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद कंवर पाल गुर्जर होम क्वारंटाइन हो गए। यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर दी है। यहीं पर कंवरपाल गुर्जर ने सभी उन साथियों को कोविड-19 का टेस्ट करवाने की सलाह दी है, जो कि पिछले 1 सप्ताह के दौरान उनके संपर्क में आए हैं। उनका कहना है कि वे सभी अपने आपको घर में आइसोलेट कर लें और कोरोना जांच कराएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और इससे दूसरे भी बच पाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता व उनके कई साथी कोविड-19 में पॉजिटिव आ चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।