भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। बवानीखेड़ा कस्बा के खेतों में रहने वाले लोगों को इस समय पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते प्रतिनिधिमण्डल ने पब्लिक हैल्थ के मुख्य अभियंता देवेंद्र दहिया व अधीक्षक अभियंता जसवंत सिंह, एक्सईएन रविंद्र नैन से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में समाजसेवी चंद्रभान मुढाड़ा, अधिवक्ता राजेश सिंधू, पवन सांगवान, राम बल्हारा, सुरेंद्र लीला, धर्मबीर यादव ने बताया कि कस्बे में पिछले लम्बे समय से जमीन के नीचे का पानी खराब होने की वजह से पीने लायक नहीं है। जमीन के नीचे का पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं।
वहीं कस्बे में लोग आरओ वाला पानी मजबूरीवश खरीदकर पीते हैं। जिसके चलते जन जीवन पर बुराप्रभाव पड़ रहा है और खेतों में निवास कर रहे लोगों का और भी बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि कस्बे की सीवर की बदहाली तथा पीने के पानी की किल्लतों को लेकर प्रतिनिधिमण्डल की अधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई। उच्च अधिकारियों ने तमाम कस्बे की समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया कि उनकी उक्त समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सीवरेज की समस्या से निजात के लिए डिस्पोजल टैंक के साथ लगते खेतों से एक लाईन अलग से निकाली है। जिससे राहत मिलेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।