फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, युवाओं के बीच खेलों में रुचि बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ियों को बढ़ाने करने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत जिले में कुल 30 खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा। डीसी विमल कुमार सेतिया ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में इस योजना के तहत कुल 22 स्टेडियम बनाए जा चुके हैं, जबकि 8 स्टेडियमों के लिए काम जल्द ही शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन 22 स्टेडियमों पर अब तक लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
एडीसी विकास प्रीत महिदर सिंह सहोता ने कहा कि फरीदकोट ब्लॉक में वर्ष 2017-18 के दौरान 23.00 लाख रुपये की लागत से 4 खेल मैदानों का निर्माण किया गया और 1725 श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान किया गया। कोटकापूरा ब्लॉक में 0.48 हजार रुपये की लागत से 1 खेल का मैदान और 208 श्रमिकों का भुगतान किया गया। जैतों में, 2 खेल के मैदानों पर 15 लाख रुपये खर्च किए गए और 1650 श्रमिकों को भुगतान किया गया। वर्ष 2017-18 के दौरान फरीदकोट जिले में 7 खेल मैदानों पर कुल 8.49 लाख खर्च की गई और कुल 3583 श्रमिकों को भुगतान किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।