कहा, मरीज लाने पर विभाग द्वारा नहीं मिल रहा पूरा इन्सेटिव
मलोट (सच कहूँ न्यूज)। सरकारी अस्पताल में डाक्टरों कि कमी को देखते हुए आशा वर्करों ने सरकारी अस्पताल में धरना देते हुए डाक्टरों को कमी दूर करने की मांग की। आशा वर्कर सुनीता, करमजीत, वीना, कुलदीप, सुषमा, बिमला, परमजीत कौर ने कहा कि वो स्लम एरिया से मरीजों को इलाज के लिए प्रेरित कर सरकारी अस्पताल लेकर आती है, मरीज लाने पर ही उन्हें इंसेटिव मिलता है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी के कारण हम पूरा इन्सेटिव नहीं मिलता जिस कारण हमारा आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों का इलाज भी नहीं हो पा रहा है जिस कारण लोगों को निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाए ताकि इलाज के लिए आने वाले लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए सरकारी अस्पतालों में आने के लिए कह रहे है। वहीं अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों प्राइवेट अस्पताल में जाने के लिए मजबूर हो रहे है। आशा वर्करों ने सरकार मांग की है कि डॉक्टरों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।