नयी दिल्ली। देश में कोरोना की विकरालता थमने का नाम नहीं ले रही है और इसके प्रकोप के बढ़ते रफ्तार का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि दो दिनों से लगातार 90 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह भी है कि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या भी करीब 70 हजार अथवा इससे अधिक के औसत पर बनी हुई है। इससे पहले रविवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के 90,632 मामले आये थे। Coronavirus संक्रमितों की संख्या 42 लाख से अधिक होने के बाद इस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा अभी 62,75,643 पर पहुंच गया है जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील में यह संख्या 41,37,521 है।
यह भी पढ़ें – कोरोना से कुल मौतों की संख्या 880,000 के पार
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 90,802 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 42,04,613 हो गया। इसी अवधि में 69,564 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 32,50,429 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 20,222 बढ़कर 8,82,542 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,016 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 71,642 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.99 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.31 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है।
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 15,196 बढ़कर 2,36,208 हो गयी तथा 328 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 26,604 हो गया। इस दौरान 7826 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,44,400 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।