किसानों ने उठाई मांग, खराब फसल का सर्वे हो दोबारा
गोरीवाला/अनिल। गांव बिज्जूवाली के किसानों ने लगातार हो रही बरसात व सफेद मक्खी के कारण पूरी तरह से नष्ट हुई फसल के विरोध में मुन्नावाली रोड पर लामबंद होकर रोष व्यक्त किया। फसल नष्ट होने पर आक्रोशित किसानों के बीच में विधायक अमित सिहाग ने पहुंच कर किसानों को आश्वस्त कर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला देकर समाधान करने की बात रखी। किसान देवीलाल, सज्जन कुमार, कालूराम मैहता, सुरेंद्र सुथार, दिनेश कुमार, रतिराम, तेजभान, किक्कर सिंह, राजेन्द्र कम्बोज आदि ने बताया कि सफेद मक्खी व 4 दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ नरमे व ग्वार की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। जिस कारण किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हो गया है।
लाखों रुपए लगाकर खेत की पैदावार को प्राप्त करने के लिए किसान ने खून पसीना बहाया। जब उसकी पगार लेने का समय आया तो उस समय परमात्मा ने अपने भयावह रुख के कारण उनके अरमानों को चकना चूर कर दिया। दूसरी ओर सरकार को दिए गए नुकसान की रिपोर्ट भी बिल्कुल गलत दी गई है। जहां रिपोर्ट के अंदर 0-25 फीसद में 500 एकड़, 26-50 एकड़ में 90 फीसद, 51-75 एकड़ मे 40 फीसद नुकसान दिखाया गया है, परंतु क्षेत्र के गांवों के खेतों में इस से भी कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि खेतों में हुए नुकसान के लिए अभी तक कोई भी संबंधित अधिकारी उनके खेतों तक नहीं पहुंचा है। इसके बावजूद यह रिपोर्ट किस तरह से तैयार हो गई। सरकार, कृषि संबंधी अधिकारियों को किसान के खेत में भेजकर खराब फसल का दोबारा सर्वे करवाए। आक्रोशित किसानों ने विधायक अमित सिहाग से भी गुहार लगाई कि हमारी इस समस्या का यथा संभव समाधान करवा कर मुआवजा दिलवाया जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।