सुशांत मामला: वकील ने सीबीआई से किया जांच टीम को मजबूत करने का आग्रह

Sushant Case

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु मामले में एक वरिष्ठ वकील ने केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को पत्र लिख कर इस मामले में जांच टीम को मजबूत करने का आग्रह किया है ताकि इस गुत्थी को जल्दी सुलझाया जा सके। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील अजय अग्रवाल ने कहा कि इस मामले के कई पहलू सामने आ रहे है और मीडिया भी बेहद बारीकी से हर पहलु पर नजर रख रहा है और अब सारी उम्मीदें सीबीआई से हैं। उन्होंने सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला से इस मामले में निजी तौर पर नजर रखने का आग्रह किया है और उनसे स्वयं मुंबई जा कर इस मामले की देख-रेख करने का अनुरोध किया है जहां इस मामले की जांच चल रही है।

सामाजिक संगठन अखिल भारतीय नागरिक स्वाभिमान महासंघ के अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की जांच से मुंबई में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों का भी पदार्फाश हो सकता है और इसमें शामिल कईं बड़े लोगों को भी दबोचा जा सकता है। इस मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती तथा सुशांत के घर के मैनेजर सैम्युअल मिरांडा से नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ने पूछताछ की हैं। इससे पहले अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सुशांत सिंह राजपूत मामले को मुंबई पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।