नयी दिल्ली। पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना प्रबंधन में स्थानीय प्रशासन को मदद देने के लिए केंद्रीय दल को वहां भेजा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी कि एक केंद्रीय दल को पंजाब और एक अन्य को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है। प्रत्येक टीम में चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर के कम्युनिटी मेडिसिन के एक विशेषज्ञ और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के एक महामारी विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये दल 10 दिन तक वहां रहेंगे और कंटेनमेंट, सर्विलांस, परीक्षण और कोरोना मरीजों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन में राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश की मदद करेंगे।
पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमण केे कुल 60,013 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 15,731 सक्रिय मामले हैं। पंजाब में अब तक कुल 1,739 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। चंडीगढ़ में अब तक संक्रमण के 5,268 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 2,095 सक्रिय हैं। केंद्र सरकार उन राज्यों को मदद देने के लिए केंद्रीय दल को वहां भेजती है, जहां कोरोना संक्रमण और कोरोना के कारण मौत के अधिक मामले सामने आते हैं। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक कई केंद्रीय दलों को अलग -अलग राज्यों में भेजा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।