गीला व सुखा कूड़ा अलग न करने वाले को होगा 500 से 5000 तक का जुर्माना (My Garbage, my Responsibility)
-
निगम सनौर रोड पर मुख्य डम्पिंग ग्राउंड में कूड़ा फेंकना पूरी तरह बन्द
सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर पटियाला। ‘मेरा कूड़ा, मेरी जिम्मेवारी’ मुहिम की शुरूआत मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने 21 नंबर फ्लाई ओवर के पास स्थित एमआरएफ सैंटर से की। कूड़े की संभाल के लिए जारी हुए नये आदेशों प्रति शहर निवासियों को जागरूक करने के लिए मेयर ने जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेते एक नयी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई के लिए सांसद महारानी परनीत कौर, स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महेन्द्रा व जयइन्द्र कौर पूरी तरह गंभीर हैं। महारानी परनीत कौर ने खुद शहर की स्लिम बस्ती में अपने हाथों से कूड़ा उठाकर लोगों को सफाई प्रति जागरूक करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को गीले और सूखे कूड़े को अलग करने के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचने के लिए पहने जा रहे मास्क, दस्ताने या नैपकिन आदि के लिए अलग इंतजाम घरों में ही करना पड़ेगा। कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग में लाए जा रहे सामान को साधारण कूड़े में डाल कर हम सफाई सैनिकों को किसी गंभीर बीमारी का शिकार बनाने के दोषी बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि यदि हम कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रयोग में लाती सामग्री को अलग तौर पर कूड़ा लेने आए व्यक्ति को देंगे तो उसको घातक कचरे को खत्म करना आसान हो सकेगा। इस मौके सफाई सैनिकों और घर-घर से कूड़ा उठाने का काम करने वालों को गीले और सूखे कूड़े को अलग -अलग करने का प्रशिक्षण चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर भगवंत शर्मा और संजीव कुमार की ओर से दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।