जेलर सहित 35 और संक्रमित, संख्या अब तक 860
-
एक और संदिग्ध कोरोना की मौत, रिपोर्ट का इंतजार
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर में कोरोना संक्रमण ने जिला कारागृह में प्रवेश कर लिया है, जिससे बंदियों और स्टाफ कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है। जिला कारागृह में बंदियों और स्टाफ कर्मियों की कुल मिलाकर संख्या लगभग 700 है। इसके अलावा आज जिले के अनूपगढ़ कस्बे में फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ। इस छोटे से कस्बे में 15 और व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं। आज दोपहर के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जिसे संदिग्ध कोरोना मरीज माना जा रहा है। उसके सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 860 हो गई है। अभी तक 13 व्यक्ति इस महामारी के शिकार बने हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकृत जानकारी के अनुसार जिला कारागृह में एक, वेलकम विहार में दो, विनोबा बस्ती में दो, अग्रसेननगर में एक, होमलैंड सिटी (प्रथम) में एक, गणगौर नगर में एक, बसंती चौक में एक, शंकर कॉलोनी में एक व्यक्ति कोरोना रोगी के रूप में चिन्हित हुआ है। इसके अलावा जिले के अनूपगढ़ कस्बे में 15, श्रीविजयनगर में 6, घड़साना में 3, रायसिंहनगर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।