कोरोना से एसएमओ की मौत, सीएम ने जताया दुख

Corona

दस दिनों से थे अस्पताल में भर्ती, खराब हो चुके थे फेफड़े

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव अमृतसर सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. अरुण शर्मा की मौत हो गई। वह बीते 10 दिनों से निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। उनके दोनों फेफड़े खराब हो चुके थे। 54 वर्षीय अरुण शर्मा ने बड़ी जिंदादिली से इस वायरस का मुकाबला किया। कुछ दिन पहले अरुण शर्मा ने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह नाचते गाते दिख रहे थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी डॉ. अरुण शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि बुद्धिमान और पेशे के प्रति ईमानदार डॉक्टर थे। उधर, सिविल अस्पताल के बाद अब सरकारी डेंटल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण फैल गया है। यहां कार्यरत तीन डेंटल सर्जन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

डिप्टी डायरेक्टर डेंटल डॉ. शरणजीत कौर सिद्धू ने आगामी पंद्रह दिनों के लिए डेंटल सर्जरी विभाग बंद कर दिया है। अब यहां सिर्फ इमरजेंसी केस आने पर ही ट्रीटमेंट होगा। वहीं, शहर के निजी डेंटल क्लीनिकों के संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वह डेंटल से संबंधित गैरजरूरी चिकित्सा न करें। डॉ. सिद्धू ने कहा कि यह देखने में आया है कि निजी डेंटिस्ट छोटी सर्जरीज को भी कोरोना काल में कर रहे हैं। सरकारी डेंटल कॉलेज में तीन सर्जन के पॉजिटिव रिपोर्ट होने से हड़कंप मच गया है। डॉ. सिद्धू ने कहा कि डेंटल कॉलेज के समस्त स्टाफ का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।