देश में अब तक 3.76 करोड़ कोरोना नमूनों की जांच

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 को काबू में करने के लिये परीक्षण का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 25 अगस्त तक तीन करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से बुधवार को बताया गया कि 25 अगस्त को देश भर में कोरोना वायरस के आठ लाख 23 हजार 992 नमूनों की जांच की गई हालांकि यह संख्या एक दिन पहले के नौ लाख 25 हजार 383 नमूनों की तुलना में एक लाख से अधिक कम थी। परिषद के अनुसार 25 अगस्त तक कोरोना की कुल जांच तीन करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 पर पहुंच गई। देश में 21 अगस्त को रिकार्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और वह एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश बन गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67151 नये मामले सामने आये हैं और 1059 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। देश में कोरोना के कुल मरीज 32,34,475 जिनमें से सक्रिय मामले 7,07,267 हैं और 24,67,758 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। वायरस से मरने वाल़ों की कुल संख्या 59449 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में नये मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रहने से सक्रिय मामले 2919 और बढ़ गए। आज स्वस्थ होने वाल़ों की संख्या 63173 रही जबकि गत दिवस यह रिकार्ड 66550 थी। रिकवरी रेट 0.01 प्रतिशत सुधरकर 75.92 प्रतिशत हो गया जबकि मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत टिकी रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।