विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी आ चुके हैं पॉजिटिव
अश्वनी चावला / चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों को कोविड 19 टेस्ट करवाने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी मिले थे और गजेंद्र सिंह शेखावत के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कोरोना टेस्ट करवाया गया था परंतु उस समय उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी अब हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का टेस्ट किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब अगले 14 दिन के लिए अपनी सरकारी रिहाइश में ही एकांतवास में रहेंगे ऐसे में इस मानसून सत्र में उनका भाग लेना मुनासिब नहीं है। मानसून सत्र से पहले आज सोमवार को यह जो दूसरा झटका है जब विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव आने के पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पॉजिटिव आ गए हैं अभी डर यह सताया जा रहा है कि इन सभी के पश्चात बाकी मंत्रियों व विधायकों का टेस्ट रिपोर्ट क्या आएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।