शरीर पर लाल चकते, छीकें, जुकाम, खांसी व सांस का फूलना आदि कई बार एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं। विशेषज्ञ एलर्जी टेस्ट की सलाह देते हैं। (Allergy Test)
दो तरह की होती है जांच
रक्त जांच : खून के सैंपल से टेस्टिंग होती है। कई मामलों में परिणाम सटीक न मिलने से त्वचा जांच कराई जाती है।
स्किन सेंसिटिविटी जांच : एलर्जी के एंटीजंस को इंजेक्शन से शरीर में कई जगहों पर डालते हैं। सर्किल बनाकर 15 मिनट बाद जांच करते हैं कि किस एंटीजन से रिएक्शन हुआ व किससे नहीं। इस आधार पर रिपोर्ट तैयार कर एलर्जी तय करते हैं।
बिना चिकित्सक की सलाह न कराएं जांच
कभी-कभी दमा या किसी अन्य परेशानी के कारण स्किन टेस्ट के दौरान एनफाइलेक्सिस रिएक्शन हो सकता है। इससे तेजी से सांस फूलना, घबराहट जैसे लक्षण दिख सकते हैं। इसलिए यह जांच विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर ही किसी विशेषज्ञ से कराएं। जांच से पहले विशेषज्ञ जीवन शैली व परिवारिक हिस्ट्री की जानकारी लेते हैं। इस बारे में सही जानकारी दें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।