जालंधर। पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तान के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के साथ मुठभेड़ में पांच घुसपैठिए मारे गये। घटना स्थल से एक एके 47 राईफल बरामद हुई है। बीएसएफ के उच्चाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सीमा के नजदीक कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और उन्हें ललकारा जिसके बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी। मुठभेड़ में पांच घुसपैठिये मारे गए। उन्होंने बताया कि सीमा पर ऊंची जंगली घास का फायदा उठा कर घुसपैठिये भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने बताया कि घटनास्थल पर अभी पड़ताल की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।