अमेरिका में रूस के बड़े प्रवासी संगठन का वार्षिक सम्मेलन टला

America War Strategy

वाशिंगटन। अमेरिका में रूस के बड़े संगठनों में एक रूस कम्मुनिटी ऑफ़ यूएसए (आरसीसी) का प्रत्येक वर्ष होने वाला सम्मेलन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गया है। आरसीसी की अध्यक्ष एलेना ब्रैंसन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “आरसीसी ने कोरोना वायरस के कारण इस बार वार्षिक सम्मेलन को सला के अंत तक टालने का निर्णय किया है। मुझे लगता है कि यह सम्मेलन अब वाशिंगटन में दिसंबर माह के आस-पास होगा।” उन्होंने बताया कि वार्षिक सम्मेलन के एजेंडे में शैक्षिक और सांस्कृतिक के मुद्दे शामिल हैं जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में रूसी परिवारों में रूसी भाषा को बनाए रखने तथा रूसी ऐतिहासिक विरासत और व्यापार, विज्ञान और नवाचार परियोजनाओं में भागीदारी शामिल है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।