वीकऐंड पर सब कुछ बंद, 5 शहरों में खुलेंगी 50 प्रतिशत दुकानें
सच कहूँ/अश्वनी चावला चंडीगढ़। शुक्रवार से एक बार फिर से पंजाब में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। शुक्रवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू अब पंजाब भर में रहेगा। इस इस हफ़्ते ही नहीं बल्कि अगले 2 हफ़्ते तक पंजाब में शनिवार और रविवार को मुकम्मल कर्फ्यू रहेगा। पंजाब के 5 जिले जहां कोरोना केस सबसे अधिक हैं, उन जिलों में अब के बाद सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानें ही खुल सकेंगी। यह 50 प्रतिशत दुकानें कैसे खुलेंगी, इसका फैसला डिप्टी कमिशनर और एसडीएम लेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने गुरूवार को कई तरह के हंगामी कदमों का ऐलान किया। इन कदमों में कल से ही हफ्ते के अंतिम वाले दिनों (वीकऐंड) के लिए लॉकडाऊन और राज्य के सभी 167 शहरों /कस्बों में प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू का ऐलान शामिल है। मुख्य मंत्री ने 31 तक अगस्त तक सिर्फ विवाह पर अंतिम संस्कार की रस्मों को छोड़ कर सूबे भर में हर त्रों के भीड़ों पर पाबंदी के आदेश दिए हैं। सूबो में रोजमर्रा की कोविड के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या को देखते सूबो में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च आधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग दौरान मुख्य मंत्री की तरफ से जारी दिशा निदेर्शों अनुसार इस महीनो के अंत तक सभी सरकारी और प्राईवेट दफ़्तर 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलेंगे ।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सम्बन्धित आधिकारियों को यह भी हुक्म किये कि वह सरकारी दफ्तरों में जनतक मेहमानों को सीमित करन और आनलाइन शिकायत निवारण करने व्यवस्था को लागू करन जिस को सूबा सरकार ने बिना किसी रुकावट के आनलाइन कंमकार को मौज मस्ती देने के लिए मजबूत किया है। कोविड मामलों के साथ बुरी तरह प्रभावित पाँच जिलें अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और ऐस.ए.ऐस.नगर में फिर वाहनों की सामर्थ्य की बन्दिशें को लागू किया है। बसें और ओर जनतक यातायात के साधनों को 50 प्रतिशत सामर्थ्य और निजी चार पहिया वाहन को प्रति वाहन तीन सवारियों तक चलाने की आज्ञा होगी। किसी भी निजी वाहन में तीन से अधिक सवारियों नहीं बैठनीं चाहीऐ। मुख्य मंत्री ने इनें पाँच जिलों के डिप्टी कमीशनरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि भीड़ पर कंट्रोल करन के लिए रोजमर्रा की गैर जरूरी वस्तुएँ वाली सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानों ही खोली जाएँ। सूबे भर के कुल एक्टिव मामलों की 80 प्रतिशत संख्या सिर्फ इनें पाँच जिलें में है।
मुख्य मंत्री ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए कि विवाह समागमों और अंतिम ससकार के समय इजाजत दिए गए व्यक्तियों की संख्या और 31 अगस्त तक राजनैतिक भीड़ों पर मुकम्मल पाबंदी सम्बन्धित बनाऐ गए नियमों की सख्ती के साथ पालना यकीनी बनाई जाये। स्थिति की समीक्षा 31 अगस्त को की जायेगी। उन्होंने डी.जी.पी. को सब प्रकार के राजनैतिक धरनों और भीड़ों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करन के लिए निर्देश देते हुए पंजाब कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप को भी पाबंदियों की इन्न -बिन्न पालना यकीनी बनाने के लिए कहा।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा,”अब बहुत हो चुका है और आपको सूबो की आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सख़्त कदम उठाने चाहिएं।”सूबो में अब तक कोविड के साथ हुई 920 मौतें की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा,”हरेक मौत के साथ मुझे दुख होता है और आने वाले हफ़्तों में स्थिति के बिगड़ने की संभावनें हैं।” कोविड के फैलाव को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों प्रति जागरूकता पैदा करन में लोगों की भागीदारी पर जोर देते हुए मुख्य मंत्री ने सेहत विभाग को ओर सभी विभागों, ऐनजीयोज और स्थानिक नेताओं की मदद के साथ लोग सांझेदारी यकीनी बनाने के लिए कहा। मुख्य मंत्री ने आगे कहा कि सूबा इस समय सेहत सम्बन्धित हंगामी स्थिति का सामना कर रहा है जिस के निष्कर्ष के तौर पर सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं जीनों में आते दिनों दौरान कोविड को नकेल डालने के लिए ओर भी तेजी लाई जा सकती है। हालाँकि मौजूदा समय शहरी क्षेत्रों में ही मामले देखने को आ रहे हैं परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में भी मामलों की संख्या बढ़ रही है और जरूरत पड़ने पर सफर करन सम्बन्धित पाबंदियाँ भी लगाईआं जा सकतीं हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।