कोटा l राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं कोटा जिले के सांगोद विधानसभा से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार के वन मंत्रालय के अधीन कार्यरत एनटीसीए और भारतीय वन्यजीव संस्थान की चूक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का मुख्य कारण हो सकती है। सिंह ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र भेजकर कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों की ट्रांसलोकेशन के उपरांत एनटीसीए, भारतीय वन्यजीव संस्थान में वैज्ञानिक तरीके से निगरानी करने में चूक की है। समय -समय पर इसे मॉनिटर नहीं करना इस हादसे का मुख्य कारण हो सकता हैं। भविष्य में भी सफलता के साथ बाघों का ट्रांसलोकेशन करने के बाद इन संस्थाओं की निगरानी अति आवश्यक होगी। उन्होंने पत्र अनुरोध किया कि वह केंद्रीय वन मंत्री से मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का दौरा करने के लिए कहे। उल्लेखनीय है कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक बाघ और बाघिन की मृत्यु के बाद मंगलवार को बाघिन के एक शावक की भी कोटा के चिड़ियाघर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि इस बाघिन का एक शावक अभी तक लापता है और एक पखवाड़े से भी अधिक समय से लापता शावक के जीवित मिलने की संभावनाएं काफी कम बताई जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।