नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत किये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र उल्लेखनीय रूप से अधिक सक्षम, प्रभावी और पारदर्शी बनेगा। डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार कहा,“ मैं देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के शुभारंभ की घोषणा का स्वागत करता हूं। इस मिशन का उद्देश्य उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीक के सहारे राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य का माहौल तैयार करना है।” उन्होंने कहा कि यह मिशन ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ के संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।