हांगकांग। हांगकांग में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 62 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गयी। हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र ने बुधवार को बताया कि इन नए मामलों में से एक मामला बाहरी व्यक्ति में पाया गया है जबकि शेष 61 मामले स्थानीय स्थांतरण के कारण सामने आये हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के प्रमुख चुआंग शुक कवन ने मीडिया के साथ बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि नए मामलों में से 33 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए है जबकि 28 लोग कैसे संक्रमित हुए, इसका पता नहीं लग सका हैं। हांगकांग अस्पताल प्राधिकरण के अनुसार देशभर में फिलहाल 903 लोग अस्पताल में भर्ती है जिनमे से 30 की हालत गंभीर है तथा अबतक 63 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।