बीते दिनों बारिश के कारण घर की गिर गई थी छत
मलोट(सच कहूँ/मनोज)। मलोट शहर में बहुत सी इस तरह की समाज सेवीं संस्थाएं हैं, जिनमें जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सेवा का जुनून देखने को मिल रहा है और बिना किसी स्वार्थ की भावना के जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आ रही हैं और जरूरतमंदों की आशीशें बटोर रही हैं। इसी ही तरह जय मां अंकुर देवी समाज सेवीं संस्था मलोट और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सांझे प्रयास से समाज सेवीं अनिल जुनेजा जोनी के नेतृत्व में मलोट शहर में एक बुजुर्ग माता के घर की छत का लैंटर डाल कर बहुत ही पुण्य का काम किया गया। समाज सेवी अनिल जुनेजा जोनी ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण पटेल नगर, गली नंबर 7 में बुजुर्ग माता के घर की छत गिर गई थी, जिस कारण उसको घर में रहना बहुत ही मुश्किल हो रहा था।
घर में कोई रोजी रोटी का साधन न होने के कारण वह घर की छत बनाने में असमर्थ थी, परंतु जब माता ने समाज सेवीं अनिल जुनेजा जोनी के साथ संपर्क किया तो डॉक्टर एसपी सिंह आॅबरॉय मैनेजिंग ट्रस्टी सरबत का भल्ला चैरिटेबल ट्रस्ट और जय मां अंकुर देवी समाज सेवीं संस्था मलोट के सांझे प्रयासों व गणमान्यजनों के सहयोग से 300 स्केयर फुट आरसीसी लैंटर डाला गया। जोनी जुनेजा ने बताया कि घर को निर्माण कार्य कुछ ही समय में पूरा हो गया। घर के निर्माण कार्य में 1 मिस्त्री और 2 मजदूर, बाकी सब संस्था के सेवादार थे, जिन्होंने खुद बठ्ठल उठा कर सेवा की। इस मौके सुभाष दाहुजा, सोहन लाल गुम्बर, सन्दीप मंगवाना, बिट्टू, जश्न सेतिया, काली नरूला, दलीप प्रजापत, गुर राजन सिंह, मिस्त्री गुरप्रीत सिंह, चरनजीत खुराना, रिटा. जेई राजिन्द्र पुरी, मलकीत सिंह, राजन जुनेजा, अशोक वाटस आदि अन्य अन्य भी कई सेवादारों ने सेवा निभाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।