हिसार। हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा है कि पेड़ पौधों के फायदों की गिनती नहीं की जा सकती। ये कुदरत का बेहद ही अनमोल तोहफा है और इनके बिना मनुष्य जीवन असम्भव है। गंगवा ने हारा हरा-भरा हरियाणा अभियान के तहत सोमवार को कैमरी और मंगाली गांवों में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे लिए ईश्वरीय वरदान हैं, इसलिए हमें इनकी रक्षा का संकल्प लेना होगा। पेड़ पौधों के कारण से ही हम बहुत सी बिमारियों से बच पाते हैं। ऐसे में इनकी अनावश्यक रूप से इनकी कटाई से बचना चाहिए।
उन्होंने आह्वान किया कि मौजूदा मानसून सीजन में सभी को अपने आसपास खाली पड़ी जगहों पर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत वन क्षेत्र की आवश्यकता के विपरीत मौजूदा समय में लगभग चार प्रतिशत वन क्षेत्र मौजूद हैं जो मानव सभ्यता के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसी स्थिति में सभी को अपने जीवन में अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिएं। उन्होंने मंगाली क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों से तत्परता से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर ग्रामवासियों की मांग पर उन्होंने पिछड़ा वर्ग की चौपाल के निर्माण के लिए दस लाख रुपये की राशि स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।