बेलारूस के सभी जिलों में लूकाशेंको की जीतः चुनाव आयोग

Alexander Lukashenko

मिंस्क। बेलारूस में राष्ट्रपति अलेग्जेंडर लूकाशेंको ने देश के सभी जिलों में जीत हासिल की है। यह जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग की अध्यक्ष लिडिया एर्मोशिना दी रविवार को दी। द बेलारूस 1 चैनल न्यूज चैनल को एर्मोशिना ने बताया कि कई क्षेत्रों के कई शहरों और जिलों ने वोटों की गिनती का डाटा मुहैया करा दी है। उन्होंने बताया कि मिंस्क के लेनिंस्की जिला में 64 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें से 67 प्रतिशत लोगों ने लूकाशेंको के पक्ष में वोट डाला है, जबकि 15 प्रतिशत लोगों ने उनके विरोधी स्वेतलाना तिखानोव्सकाया के लिए मतदान किया है।

वहीं ब्रेस्ट क्षेत्र के जिलों में लगभग 95.7 प्रतिशत मतदान हुए हैं। इनमें से 80 प्रतिशत वोट लूकाशेंको के पक्ष में पड़े हैं, जबकि तिखानोव्सकाया को महज 3.8 प्रतिशत मत मिल हैं। उन्होंने बताया कि गोमेल क्षेत्र के चार जिलों में लूकाशेंको को 90 प्रतिशत और उनके विरोधी को 3.2 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं अन्य जिलों में लूकाशेंको को 90 प्रतिशत तथा सुश्री तिखानोव्सकाया को लगभग चार प्रतिशत मत मिले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।