गली वासियों ने प्रदर्शन कर जताया रोष
- गली में बंडल छोड़कर तारें बदलना ही भूला ठेकेदार
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर के शाह सतनाम जी मार्ग स्थित प्रीत नगर गली नम्बर 14 में लटकते बिजली के तार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। निगम की लापरवाही के चलते गली वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के लचीले रूख का फायदा उठाते हुए ठेकेदार बिजली खंबों पर लटकती तारों को रामभरोसे छोड़कर पिछले दो महीनों से गायब है। बार-बार अनुरोध के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसके चलते लोगों में निगम के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है। दरअसल प्रीत नगर की गली नंबर 14 में स्थानीय लोगों द्वारा अपने स्तर पर बिजली की लाइन डाली गई, जिसकी तारें काफी नीचे लटक रही हैं। लोगों द्वारा बार-बार अनुरोध पर बिजली विभाग गली में नई लाइन खड़ी करने को तैयार हो गया।
ठेकेदार ने खंबे भी खड़े कर दिए गए, लेकिन तारों के बंडलों को पिछले दो महीने से बीच रास्ते छोड़ दिया गया। उधर बिजली के खंबों पर तारें इस कदर लटक रही हैं कि गली में चलता आम आदमी भी इनकी चपेट में आ सकता है। गलीवासियों ने कई बार निगम को इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा गलीवासी भुगत रहे हैं। क्योंकि जहां लटकती तारें मौत को बुलावा दे रही हैं, वहीं गली में तारों के पड़े बंडल राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।
बिजली विभाग को कई बार करवा चुके अवगत
गलीवासी ईश्वर सिंह, जगदीप सिंह, कृपाल सिंह, सोहन सिंह, गुरप्रीत, नवजीत सिंह खैरा, दीपक कुमार, नीरज अरोड़ा, गुरप्रीत शर्मा, सतीश अरोड़ा आदि ने बताया कि बिजली विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों को डर है कि यदि बारिश के दिनों में भी गली का यही हाल रहा तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। यदि ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार बिजली विभाग ही होगा।
‘‘देखिए समस्या को लेकर मैं दो दिन पूर्व बिजली विभाग के एसडीओ से मिला था। उन्होंने जल्द की यह कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है। गर्मी के चलते बिजली विभाग को आपूर्ति में समस्या आ रही है, जिसके चलते लेबर नहीं मिल पा रही है। उम्मीद है कि विभागाधिकारी जल्द ही इस समस्या का समाधान कर देंगे।
-जश्न इन्सां, नगर पार्षद।
‘‘कोरोना काल के चलते लेबर की समस्या आ रही है। ठेकेदार को यह कार्य पूरा करने के लिए कई बार कहा जा चुका है। केबल भारी होने के चलते कम लेबर में यह कार्य नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार भी लेबर न होने की बात कह रहा है। जल्द ही यह कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।