राजस्थान में 499 कोरोना संक्रमित मिले

Corona

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 499 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हजार 656 हो गयी जबकि नौ संक्रमितों की मौत होेने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 776 हो गया है। चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 93 मामले अलवर में मिले हैं जबकि उदयपुर में 47, सीकर में 26, बाड़मेर में 27, नागौर में 52, बांसवाड़ा में 25, कोटा में 85, बीकानेर में दो, झालावाड़ में 11, अजमेर में 46, चित्तौड़गढ़ में एक, जयपुर में 42, डूंगरपुर में 18, टोंक में सात और झुंझुनु में 19 संक्रमित मिले हैं।

सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार नौ संक्रमितों की मौत हुई जिनमें बारां में तीन, बीकानेर में एक, कोटा में तीन, और टोंक में एक और उदयपुर में एक कोरोना संक्रमित रोगी की मौत हुई है। राज्य में अब तक 50 हजार 656 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 13 हजार 570 एक्टिव मामले हैं। अब तक 776 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।