कोरोना से विश्व में सात लाख से अधिक की मौत

Corona in India

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके कारण अब तक 1.87 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।

ब्राजील में अब तक 97,256 लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 18,738,350 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 706,342 लोगों की मृत्यु हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 4,821,296 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 158,170 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2,859,073 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 97,256 लोगों की मौत हो चुकी है।

corona

भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 46,121 लोग स्वस्थ हुए तथा 904 की मृत्यु हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1923,837 तथा मृतकों का आंकड़ा 40,699 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के 59,5501 सक्रिय मामले हैं। वहीं 1328336 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 864,948 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,465 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।