एचटेट पात्रता आजीवन हो, प्रदेश भर में करेंगे बड़ा आंदोलन

सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर एचटेट पात्र अध्यापकों ने किया रोष प्रदर्शन

चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। एचटेट पात्रता को आजीवन मान्यता देने व जेबीटी की भर्ती निकालने की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर पात्र अध्यापकों ने शहर में रोष प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही सरकार पर झूठा वायदा करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन शुरू कर आर-पार की लड़ाई लड़ऩे का अल्टीमेटम दिया। सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा व प्रदेश सचिव संदीप सांगवान की अगुवाई में एचटेट परीक्षा पास करने वाले पात्र अध्यापकों ने मीटिंग कर रोष जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल द्वारा पिछले चुनाव में झूठा वायदा करके वोट हासिल किए। जब सरकार बनी तो अपना वायदा भूल गए।

प्रति वर्ष पात्रता परीक्षा पास करने वालों की संख्या लाखों में होती है। लेकिन सरकार ने पिछले 10 वर्ष से जेबीटी अध्यापकों की भर्ती नहीं की। इस समय प्रदेश में जेबीटी अध्यापकों के हजारों पद खाली हैं। बावजूद इसके भर्ती नहीं निकाली गई। जबकि पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। सरकार को पात्रता प्रमाण पत्र आजीवन मान्यता देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। प्रदर्शन के बाद लघु सचिवालय पहुंचकर तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।