9 अगस्त को होगा देशभर में प्रदर्शन: पावेल सिंह

hand raised protest

ओढां (सच कहूँ/राजू)। नौजवान भारत सभा की ओर से गांव बीरू वाला गुढ़ा व झोरड़रोही मेंं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर लोगों को रोष प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। गांव झोरड़रोही में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नौजवान भारत सभा के जिला सचिव पावेल सिंह ने कहा कि सरकार ने कोरोना की आड़ में देशभर में लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाकर आमजन के अधिकारों पर हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार सरकारी संस्थाओं व शिक्षा क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथोंं बेच रही है। इसी का नतीजा है कि देश में बेरोजगारी 42 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए हरियाणा सरकार भी निजीकरण को लगातार बढ़ावा दे रही है।

चाहे व पीटीआई अध्यापकों को नौकरी से निकालना हो या फिर अन्य मामले। पीटीआई अध्यापकों मामले पर बोलते हुए पावेल सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण करने हेतू सार्वजनिक क्षेत्र को कमजोर करने के लिए ही पीटीआई अध्यापकों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। इसी के चलते 9 अगस्त को देश भर में किसान, मजदूर, कर्मचारी, नौजवान व विद्यार्थी संगठनों द्वारा केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। उन्होंने इस रोष प्रदर्शन में लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। वहीं गांव बीरूवाला गुढ़ा में लोगों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी यूनियन के राज्य सचिव कुलविंद्र सिंह रोड़ी ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता के साथ बड़े-बड़े वायदे किए थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।