रोम l इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 200,000 के पार हो गई है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 200,229 हो चुकी है। इटली में कोरोना के 12,500 सक्रिय मामले हैं जिसमें से 705 अस्पताल में भर्ती हैं। केवल 43 मरीज गहन चिकित्सा केंद्र में हैं। इटली में कोरोना के 2,48,000 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 35,146 हो गई है। इटली में जुलाई के महीने में प्रतिदिन कोरोना के 200-300 नये मामले आ रहे हैं, जैसा कि देश में इस महामारी के फैलने की शुरुआत दौर में आ रहे थे। यह पहला यूरोपियन देश था जो कोरोना महामारी का चपेट में आया था और यहां 31 जनवरी को स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गई थीं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।