मॉस्को l ब्राजील में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 52,383 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,662,485 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार को बताया कि इस अवधि में 1,212 मरीजों की वायरस से मौत के बाद मृतकों की संख्या 92,475 हो गई है। महामारी की शुरुआत से अब तक 18 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके है। मंत्रालय के अनुसार एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 57,837 नए मामले सामने आए और 1,129 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकडों के अनुसार ब्राजील कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।