चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों, विश्वविद्यालय परिसर और क्षेत्रीय केंद्रों में चल रहे सभी वर्गों के सभी स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से 3 अगस्त से होगी और नये प्रवेश के मामले में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई एक सितंबर से शुरू होगी। पंजाब विश्वविद्यालय सिंडीकेट की तरफ से बनाई गई कमेटी की 24 जुलाई को हुई थी और कमेटी ने सिफारिशें दे दी हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिफारिशों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी और ऑनलाइन कक्षाएं एक सितंबर से चलेंगी। विज्ञप्ति के अनुसार बीए बीएड और बीएससी फैशन टेक्नॉलॉजी कोर्स में प्रवेश के लिए कोई एप्टीट्यूड टेस्ट नहीं होगा और प्रवेश टेन प्लस टू के अंकों के आधार पर होगा। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आये सुझावों के अनुसार प्रति दिन चार घंटे अध्यापन होगा जिसमें 45 मिनट या एक घंटे की अवधि के पांच पीरियड होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।