बुधवार को गोरीवाला पोस्ट ऑफिस से सुनारिया भेजी सैंकड़ों राखियां
सच कहूँ/अनिल गोरीवाला। 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते है। हर साल की तरह इस साल भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अपने दृढ़ विश्वास व आस्था का परिचय देते हुए भाई-बहन का पवित्र त्यौहार पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के संग मनाते हुए उन्हें सुन्दर-सुन्दर राखियां भेज रहे है।
इसी के अंतर्गत बुधवार को सरसा जिला के ब्लॉक दारेवाला के गाँव गोरीवाला, मोडी, गंगा, दारेवाला के डेरा श्रद्धालुओं ने मुख्य डाकघर पर पहुंचकर सुनारिया जेल के नाम रजिस्टर्ड डाक द्वारा पूज्य गुरू जी को राखी भेजी। डेरा श्रद्धालुओं में सुनारिया राखी भेजने में काफी जोश देखने को मिल रहा है। वहीं पोस्ट मास्टर जितेंद्र सोनी ने कहा कि बुधवार सुबह जैसे ही पोस्ट ऑफिस की कार्रवाई प्रारंभ की गई तो काफी संख्या में मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग पोस्ट ऑफिस के आगे पंक्ति में खड़े नजर आए। जब उनसे इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह रजिस्टर्ड डाक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को राखी भेजने के लिए आए है। सभी राखियां स्पीड पोस्ट डाक द्वारा भेजी गई है। बुधवार को सौ से ज्यादा राखियां पोस्ट ऑफिस से सुनारिया जेल रोहतक के लिए भेजी जा चुकी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।