बगदाद। बगदाद की राजधानी इराक के पास सैन्य अड्डे पर तीन कतयुशा रॉकेट से हमला किया गया है। इन अड्डों में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। गृह मंत्रालय के सूत्र ने इसकी जानकारी दी। यह हमला सोमवार की शाम को किया गया। तीन रॉकेट उत्तरी बगदाद से 20 किलोमीटर दूर अल-ताजी शिविर में गिरे। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में कितनी हानि हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूत्रों ने बताया कि इराकी सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। अल-ताजी शिविर बहुत बड़ा सैन्य अड्डा है जहां कुछ अमेरिकी सैनिक तैनात है। किसी भी समूह ने अब तक हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खिलाफ जंग में इराकी सेना के समर्थन में करीब पांच हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक यहां तैनात है। इनमें से ज्यादातर सैनिक ट्रेनिंग के लिए यहां मौजूद हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।