विभाग बना 100 बेड का रहा कोविड सेंटर

Kovid-Center

फरीदकोट। कोरोना महामारी बढ़ने का अंदाजा जुलाई माह में अब तक जिले में आए 152 कोरोना संक्रमितों को देखकर लगाया जा सकता है। भविष्य में बीमारी के बढ़ने की आशंका को देखते हुए सेहत विभाग द्वारा मौजूदा समय में सौ बेड के कोविड सेंटर को दोगुनी क्षमता का किया जा रहा है, जो कि इसी हफ्ते काम करना शुरू कर देगा। जिले में कोरोना संक्रमितों का उपचार चार अस्पतालों (मेडिकल कालेज 100 बेड, कोविड केयर सेंटर आदेश कालेज 100 बेड।

बाजाखाना व सादिक में 85 बेड) में चल रहा है। वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सौ बेड का कोविड सेंटर और बनाया जा रहा है, जो कि इसी सप्ताह शुरू होगा। शहर के निजी अस्पतालों द्वारा सामूहिक रूप से 35 बेड का कोविड अस्पताल जैन ग?र्ल्स सीसी स्कूल फरीदकोट में बनाया जा रहा है, जिसकी देखभाल निजी अस्पतालों की ओर से की जाएगी।