कुल 34 एक्टिव मरीज , 190 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। सेहत विभाग की ओर से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार सैंपलिग की जा रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार को 192 सैंपलों की रिपोर्ट आई है जिसमें से दो कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 190 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 204 कोरोना के मरीज पाए गए है जिसमें 169 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 13192 कोरोना के सैंपल लिए गए है
जिसमें से 12747 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 204 की पॉजिटिव। उन्होंने बताया कि 169 लोग ठीक होकर अपने – अपने घरों को जा चुके है, जबकि 34 केस अभी भी एक्टिव है। सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार को दो मरीजों के स्वास्थ होने पर उन्हें घर भेजा दिया गया। एक्टिव मरीजों में एक महिला मलोट की है जो कि बरेली से आई है। इसके अलावा एक युवक जो की गोनियाना रोड गली नंबर आठ का निवासी है जो कि किसी के संपर्क में आने से एक्टिव हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।