जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा है कि राजस्थान में लोकतंत्र को बचाने के लिए सोमवार को देश में सभी राज्यों में राजभवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा प्रर्दशन किया जायेगा। माकन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से चूनी हुई सरकार द्वारा विधानसभा का सत्र बुलाने के प्रस्ताव को राज्यपाल द्वारा अवहेलना करना संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल केन्द्र सरकार के दबाव में केबिनेट के विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव के बावजूद सत्र नहीं बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है।
माकन ने कहा कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिया गया नोटिस पर न्यायालय में चुनौती देने वाला मामला भी देश में ऐसा पहला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय का परीक्षण न्यायालय कर सकता है लेकिन नोटिस की कार्रवाई को न्यायालय रोक नहीं सकता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि एक और देश में भयंकर कोरोना संक्रमण महामारी का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर चीन हमारे देश की जमीन पर कब्जा जमाये बैठा है। लेकिन प्रधानमंत्री चीन से लडने की बजाय कांग्रेस से लड रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।