नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सैनिकों के शौर्य को नमन किया और देशवासियों का आह्वान किया कि युद्ध की परिस्थितियों में हमारे आचार, व्यवहार और वाणी से सैनिकों के मनोबल पर विपरीत असर नहीं हो तथा सोशल मीडिया पर देश को नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट को बढ़ावा नहीं दें। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में युद्ध केवल सीमा पर नहीं बल्कि कई मोर्चाें पर एक साथ लड़ा जाता है जिसमें हर देशवासी को अपनी कोई ना कोई भूमिका तय करनी हाेती है। मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों से कहा, “युद्ध की परिस्थिति में, हम जो बात कहते हैं, करते हैं, उसका सीमा पर डटे सैनिक के मनोबल पर उसके परिवार के मनोबल पर बहुत गहरा असर पड़ता है।
ये बात हमें कभी भूलनी नहीं चाहिए और इसीलिए हमारा आचार, हमारा व्यवहार, हमारी वाणी, हमारे बयान, हमारी मर्यादा, हमारे लक्ष्य, सभी, कसौटी में ये जरूर रहना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं, कह रहे हैं, उससे सैनिकों का मनोबल बढ़े, उनका सम्मान बढ़े। राष्ट्र सर्वोपरी का मंत्र लिए, एकता के सूत्र में बंधे देशवासी, हमारे सैनिकों की ताक़त को कई हज़ार गुणा बढ़ा देते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी-कभी हम इस बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का बहुत नुकसान करती हैं। कभी-कभी जिज्ञासावश फॉरवर्ड करते रहते हैं। पता है कि ये गलत है, फिर भी करते रहते हैं। उन्होंने कहा, “आजकल, युद्ध, केवल सीमाओं पर ही नहीं लड़े जाते हैं, देश में भी कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा जाता है, और, हर एक देशवासी को उसमें अपनी भूमिका तय करनी होती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।